India-Canada Tension: बिना सबूत Justin Trudeau ने भारत पर क्यों आरोप लगाए?
सियासत में नेता किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं... लेकिन जब कोई नेता...कुर्सी की खातिर...अपने ही देश की साख... दांव पर लगा दे... तो मामला गंभीर हो जाता है... ये कहानी है कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की... जो इस वक्त एक ऐसे गिरोह के चंगुल में फंसे हैं... जिसका चोला तो सियासी है....लेकिन सोच खतरनाक... ये ऐसा गिरोह है... जो उनका सियासी करियर तो बर्बाद करेगा ही... साथ ही कनाडा के लिए भी मुश्किल हालात पैदा कर सकता है... ये गिरोह है- खालिस्तानी सोच पालने वालों का... और इस गिरोह ने कनाडा के भीतर... लूडो का ऐसा गेम तैयार किया है... जिसमें खुद कनाडा के प्रधानमंत्री.. ट्रूडो फंस गए हैं...

























