एक्सप्लोरर
प्रदूषण पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक से गायब रहे 25 सांसद
दिल्ली और NCR के लोगों को उतना ही डर अब ये शब्द सुनकर लग रहा होगा...क्योंकि आतंक की गोली से तो इंसान एक बार बच भी जाए...लेकिन जहरीली हवा से बचना नामुमकिन हो गया है....दिल्ली और आसपास प्रदूषण लोगों की सांसे छीन रहा है...और इस समस्या से निपटने की जिम्मेदारी जिन लोगों के कंधे पर थी...उनमें से कोई इंदौर में पोहे-जलेबी खा रहा है तो कोई जबलपुर में बैठ कर कह रहा है कि ऐसी मीटिंग तो होती रहती है...आज देश के उन लापरवाह सांसदों को एक्सपोज करना जरूरी है...आज जनहित में नन्हें हाथों से प्रदूषण पर लिखा एक वायरल निबंध भी आपको देखना चाहिए...खासतौर पर उन सांसदों को तो जरूर देखना चाहिए...जो इस समस्या का समाधान तो नहीं दे पा रहे...लेकिन दलीलें लंबी-लंबी दे रहे हैं.
और देखें


























