एक्सप्लोरर
Mumbai: महिला सब इंस्पेक्टर पर बाइक सवार बदमाश ने की फायरिंग
मुंबई से सटे विरार इलाके में नोवेल्टी होटल के पास महिला इंस्पेक्टर फायरिंग की खबर है. एक अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने महिला पुलिस पर गोली चलाई. इंस्पेक्टर का नाम सिद्धवा जायभोये है. ये पूरी घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है. महिला सब इंस्पेक्टर जायभोये क्राइम ब्रांच में है. बाइक सवार बदमाश ने उस वक्त फायरिंग की जब इंस्पेक्टर जायभोय गाड़ी में बैठी हुई थी. पुलिस ने इलाके में जगह जगह नाकाबंदी की है. बदमाश अभी फरार है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
























