एक्सप्लोरर
Gaurav Chandel Murder Case में बड़ा खुलासा, कार के बाहर पिस्तौल से की गई हत्या
फॉरेंसिक टीम की माने तो गौरव चंदेल की हत्या पिस्तौल से की गई थी. बत्तीस बोर की गोली से हत्या हुई थी. हत्या के दिन फॉरेंसिक टीम को मिला था 32 बोर का खोखा।. कार के बाहर ही गोली मारकर की गई थी हत्या. कार के अंदर नहीं मिला कोई खून का धब्बा. कार के अंदर शॉपिंग की पर्ची गुटका का रैपर गेट पर गुटका थूकने के निशान मिले है. गाजियाबाद में कार मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट्स लिए थे. जिन्हें जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा गया है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
























