एक्सप्लोरर
यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस के घर में ही की चोरी
बरेली के थानेदार पुष्कर सिंह गंगवार के घर पत्नी और बेटी को हथियारों के दम पर बंधक बनाकर लूटपाट की गई. लुटेरों ने पहली मंजिल पर रहे किराएदारों को भी नहीं बख्शा. जिस वक्त डकैती हुई उस समय थानेदार पुष्कर सिंह घर पर नहीं थे...लुटेरे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी अपने साथ ले गए ताकि उनकी पहचान ना हो सके. थानेदार के घर में ही डकैती से अब पुलिस महकमे में हड़कंप है. लुटेरों की धर-पकड़ के लिए कई टीमें लगा दी गईं.
और देखें
























