BPSC पर घमासान...सज गई चुनावी दुकान?
बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज सियासी मौहाल गर्म रहा । बिहार के अलग अलग इलाकों में प्रदर्शन हुआ, चक्का जाम रहा ।पटना में पप्पू यादव का मार्च,प्रशांत किशोर का अनशन,लेफ्ट का सीएम हाउस घेराव और छात्रों का रेल रोको आंदोलन। बिहार में आज का दिन बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के नाम रहा । सर्दी के इस मौसम में पटना का सियासी पारा गर्म रहा । कई जगहों पर प्रदर्शन करने वाले पुलिस से भी भिड़े और हल्की झ़ड़प भी हुई ।कहीं प्रदर्शनकारियों ने रोड पर चक्का जाम किया तो कहीं ट्रेन के इंजन पर चढ़कर आवाजाही रोकने की कोशिश की. प्रदर्शन करने वालों की मांग है कि बीपीएससी की जो परीक्षा पिछले महीने हुई थी उसे रद्द किया जाए ।


























