Breaking : बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बयान- 'अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे'
Hindi News:अब बात बिहार की....जहां से बीते 72 घंटे में दो ऐसी खबर आई...जिसके बाद बिहार में लॉ एंड ऑर्डर सवालों के घेरे में है....72 घंटों में दो बार खाकी को निशाना बनाया गया है....12 मार्च को अररिया में अपराधी को पकड़ने गए ASI के साथ धक्का मुक्की हुई...जिसमें ASI राजीव कुमार की मौत हो गई...और अब बिहार के ही मुंगेर में ASI संतोष कुमार की हत्या कर दी गई....संतोष कुमार दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गए थे...जहां एक पक्ष के किसी शख्स ने धारदार हथियार से संतोष कुमार के सिर पर हमला कर दिया....जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है....इसके बाद अब विपक्ष बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमलावर है....


























