Bihar Breaking News : कुर्सी से जिसको प्यार...उसको चाहिए नीतीश कुमार | Cabinet Expansion
बिहार में कल नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ और अब इंतजार है मंत्रालयों के बंटवारे का बिहार के नए मंत्रियों को आज मिल सकता है विभाग। विभाग बंटवारे के बाद आज नए मंत्री संभालेंगे काम. कल बिहार में 7 नए मंत्रियों ने शपथ ली थी. सत्ता का लाडला- यानि नीतीश कुमार। नीतीश कुमार को सत्ता पसंद है और जिन्हें सत्ता चाहिए उन्हें ऑटोमैटिक तरीके से नीतीश कुमार पसंद आने लगते हैं...तभी तो कहा जाता है कि नीतीश चाहे फोन का जवाब ना दें... बुलाई गई बैठकों में शामिल ना हों और यहां तक की बिना पीएम से मुलाकात किए दिल्ली से वापस लौट जाएं लेकिन जब प्रधानमंत्री बिहार की धरती पर पहुंचते हैं तो सबके सामने कहते हैं कि नीतीश लाडले मुख्यमंत्री हैं। इस तरह की भूरि-भूरि प्रशंसा के बावजूद आरजेडी नीतीश पर डोरे डालने से बाज नहीं आती और बार-बार बताती है कि नीतीश के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले हैं क्योंकि बिना नीतीश सत्ता के सिंहासन तक पहुंचना मुमकिन नहीं। और इसी की ताजा मिसाल है बिहार का मंत्रिमंडल विस्तार, जिसमें सीएम नीतीश की रजामंदी के बाद कैबिनेट में 7 नए मंत्री शामिल हो गये हैं....और 7 के 7 मंत्री बीजेपी कोटे से हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं कि आखिर क्यों बिहार की राजनीति की धुरी हैं नीतीश कुमार
























