Bahraich Wolf Attack: डेंजरस हुई लड़ाई...'आदमखोर' की पहली तस्वीर आई ! ABP News
आप देख रहे है ऑपरेशन आदमखोर... क्योंकि बाघ हो या भेड़िया... सियार हो या मगरमच्छ सब आदमखोर शिकार पर निकले हैं... ये मैन वर्सेस वाइल्ड की सबसे बड़ी लड़ाई है... क्योंकि आमतौर पर ये जंगली जानवर जंगलों में रहते हैं.. लेकिन लगता है कि जंगल का नियम बदल गया है... आदमखोर का खतरा कुछ ज्यादा ही बढ़ गय़ा है...जरा सोचिए अगर जंगली जानवर जंगल छोड़कर शहरों में आ जाए तो क्या होगा... क्योंकि इस वक्त यूपी केा लखीमपुर खीरी और वहां रहने वाले लोग ऐसे ही एक विचित्र से सवाल से जूझ रहे हैं... जहां एक साथ 8-8 बाघ जंगल छोड़कर गांव में घुस आए है... और अब इन्हीं बाघों में से एक एक बाघ की तस्वीर सामने आई है... जिसने लखीमपुर खीरी के लोगों की टेशन बढ़ा दी है.


























