Atishi ने संभाला दिल्ली सीएम का पदभार, Arvind Kejriwal को लेकर दे दिया बड़ा बयान | Breaking News
ABP News: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (23 सितंबर) को सचिवालय पहुंचकर सीएम पद का संभाल लिया. उनके दफ्तर में दो कुर्सियां लगाई गई हैं. इनमे खाली कुर्सी बड़ी है. इसके बाद आतिशी ने कहा कि चार महीने बाद इस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल को बिठाएंगे. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (23 सितंबर) को सचिवालय पहुंचकर सीएम पद का संभाल लिया. उनके दफ्तर में दो कुर्सियां लगाई गई हैं. इनमे खाली कुर्सी बड़ी है. इसके बाद आतिशी ने कहा कि चार महीने बाद इस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल को बिठाएंगे. मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया, वैसे ही मैं अगले चार महीने मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी. उन्होंने कहा कि आज मेरे मन की वही व्यथा है जो भरत जी की थी, जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे.