Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर अलर्ट पर अजेंसी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम | ABP News
स साल की अमरनाथ यात्रा के दोनों रास्तों पर यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।अमरनाथ यात्रा के लिए एजेंसियों का अलर्ट...आतंकी हिट एंड रन के साथ साथ IED और MV-IED के ज़रिये कर सकते हैं हमला...अमरनाथ यात्रा की और कड़ी की गई सुरक्षाकठुआ जिले के दूर दराज बदनोता इलाके में सेना के काफिले पर घात लगाकर आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एक और हाई अलर्ट जारी किया है। इसके तहत एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी श्री अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में हैं। इसके लिए वे आईईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनपुट मिलने के बाद सांबा से लेकर लखनपुर तक चौकसी कई गुणा बढ़ा दी गई है। लंगरों के साथ साथ यात्रा रिसेप्शन सेंटर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

























