Abu Qatal killed in Pakistan : आतंक पर 'अज्ञात' आफत..डरा लश्कर...ISI में दहशत! Hafiz Saeed
हाफिज सईद...सरहद पार बैठा आतंक का आका...जो केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई मुलकों के हिट लिस्ट में शामिल है....लेकिन आतंक और दहशत का रहनुमा मुल्क पाकिस्तान बीते कई साल से हाफिज जैसे कई दहशतगर्दों को पनाह दे रहा है....लेकिन पाकिस्तान सेना की सुरक्षा में खुद को महफूज समझने वाले ये आतंकी अब निशाने पर है....बीते कुछ महीनों से लगाताक अज्ञात हमलावर इन्हें निशाना बना रहे हैं...और अब इनके निशाने पर आया हगै...लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल....जो शनिवार रात पाकिस्तान में मारा गया....पाकिस्तान के झेलम में अनजान हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी....अबू कताल 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी था....कताल LeT का अहम सदस्य था और जम्मू-कश्मीर में कई हमलों की साजिश रचने के लिए जाना जाता था....आतंकी हाफिज सईद का करीबी लश्कर का आतंकी अबू कताल लंबे समय से फरार चल रहा था...भारत की सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश थी....और खबर ये भी है कि जिस वक्त अबू कताल को मारा गया उस वक्त हिंदुस्तान का मोस्ट वांटेड हाफिज सईद भी उसके साथ था...खबर है कि आतंकी हाफिज को भी लोगी लगी है....और अब कताल की हत्या के बाद हाफिज पाकिस्तान में कही छिपा बैठा है...
























