एक्सप्लोरर
IIT JEE Advanced Result 2019: महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप, देखिए कैसे की थी परीक्षा की तैयारी ?
IIT JEE Advanced 2019 के परिणाम की शुक्रवार को घोषणा की गई जिसमें महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने टॉप किया है. परीक्षा के फर्स्ट और सैकेंड दोनों पेपर देने वाले कुल 1,61,319 परीक्षार्थियों में से 38,705 परीक्षार्थी पास हुए हैं. सफल परीक्षार्थियों में 5,356 लड़कियां हैं. महाराष्ट्र के बल्लारपुर के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में प्रथम रहे. उन्हें 372 में से 346 अंक मिले हैं. वहीं शबनम सहाय लड़कियों में शीर्ष पर रहीं. उन्हें 372 में से 308 अंक मिले हैं.
और देखें


























