Tadap की स्क्रीनिंग में Salman समेत तमाम सितारों का जमावड़ा, Athiya Shetty के साथ KL Rahul भी पहुंचे
सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के खास दोस्त सलमान खान (Salman Khan) ने अपने एक्टर बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ प्रीमियर पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई. बेहद अच्छे मूड में नजर आ रहे सलमान और आयुष की हाल ही फिल्म 'अंतिम' रिलीज हुई है. ऐसे में सलमान का आयुष के साथ प्रीमियर पर आना तो बनता ही है. 'तड़प की खास स्क्रीनिंग पर हमें हंसते-मुस्कुराती हुई काजोल भी दिखाईं दीं. काजोल बाद में 'तड़प' से डेब्यू कर रहे अहान शेट्टी और अहान की मां के साथ सेल्फी लेती भी नजर आईं. रेड कार्पेट पर अहान शेट्टी (Ahan Shetty) कभी अपनी रियल गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ तो कभी ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ तो कभी अपने परिवार वालों के साथ भी तस्वीरें खिंचवाते दिखाई दिये.
























