Irrfan Khan: 'उन्होंने अपनी बीमारी कभी जाहिर नहीं होने दी'- इरफान के निधन पर बोले दोस्त Haider Ali Zaidi
इरफान खान के करीबी दोस्त हैदर अली जैदी ने कहा कि वे बहुत खुशमिजाज इंसान थे, पता नहीं कैसे यह जिंदगी की जंग हार गया. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इरफान चला गया. वह हमेशा परिस्थियों के विपरीत लड़ते थे, मुझे नहीं पता कि वो कैसे यह जिंदगी की जंग हार गया. उनकी दिलचस्पी पानी, किताबें और फिल्मों को लेकर थी. वह बेहद शानदार इंसान थे. कई बार डायरेक्टर और राइटर भी कैरेक्टर के बारे में नहीं जानते वो इरफान बताते थे. मैं जब इंग्लैंड गया उनसे मिलने तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि देखा भाई इंग्लैंड बुला ही लिया. वह बहुत खुशदिल इंसान थे.''

























