Loksabha Election 2024: आखिरी फेज की वोटिंग से पहले किसका पलड़ा भारी- INDIA Alliance या NDA?
4 जून को सुबह 8 बजे से ईवीएम खुलने के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नतीजा सामने आने लगेगा.. लेकिन अभी आखिरी चरण का सियासी रण बाकी है..57 सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है.. जिन्हें अपने पाले मे करने के लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगाए हुए हैं..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चार रैलियां की..मिर्जापुर में बोले कि चार जून को एनडीए का मंगल होने वाला है..क्या वाकई ऐसा हो सकता है.. हम इस बहस में नहीं पड़ेंगे.. लेकिन एनडीए और इंडिया अलायंस की पूरी चुनावी कैंपेन का सटीक विश्लेषण करेंगे.. ये रिपोर्ट गौर से देखिए..आपको अंदाजा हो जाएगा कि आखिरी फेज की वोटिंग से पहले ही अटकलों, अनुमानों और दावों का दौर क्यों शुरू हो चुका है।


























