Delhi Exit Poll 2025: मिडिल क्लास का रुख बदला, बीजेपी को मिला साथ? | AAP | BJP | Congress | ABP NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के बाद सियासी माहौल गरम है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों जीत का दावा कर रहे हैं. मिडिल क्लास के रुझान पर विशेष चर्चा हो रही है. बीजेपी का दावा है कि उन्हें मिडिल क्लास से मजबूती मिली है, जबकि आप का कहना है कि उन्होंने सभी वर्गों के लिए काम किया है. मतदान प्रतिशत पर भी बहस जारी है. अंतिम नतीजों का इंतजार 8 फरवरी को खत्म होगा. आज तक मिडिल क्लास को लोअर क्लास को अप्पर क्लास को भाजपा ने दिया। क्या 10 साल के अंदर दिल्ली के अंदर कुछ नहीं दिया? सिर्फ भाजपा ने झूठे वादे किए? और दिल्ली के सारे काम रोकने की कोशिश करी।12लाख तक की आई फ्री कर दी ना वही तो कह रही हूँ इस बार तो दे दिया ना दे दिया ना सर 12,00,000 तक की आमदनी फ्री और नौकरी पेशा के लिए तो 12,75,000 तक की आमदनी फ्री कर दी सर। देखिये रुमानन जी अभी तो ये सारा इम्प्लिमेंट हुआ भी नहीं है। सिर्फ इनके वादे हैं। ये सब प्रोसेसर है आगे चलने के लिए और ये इतना आसान भी नहीं बड़ा टेक्निकल है। इसका फायदा होगा, नुकसान होगा लेकिन ये तो आगे की बातें हैं। लेकिन जब दिल्ली में चुनाव चल रहा था, केजरीवाल जी ने सारी क्लास के लिए भाई 24 घंटे बिजली दी, फ्री बिजली दी, पानी दिया, फ्री पानी दिया, शिक्षा सब के लिए फ्री और सारी हेल्त सुविधाएं फ्री करने का मतलब ये है जहाँ भाजपा कह रही थी हम भाई ₹5,00,000 तक इलाज देंगे। आपको अरविंद केजरीवाल जी कह रहे थे की आपको इलाज चाहे ₹1 का हो, चाहे 1,00,00,000 का हो, मैं अच्छा इलाज दूंगा, सबको इलाज दूंगा, चाहे में चलता हो, चाहे झुग्गी में रहता हो ये बातें लेकिन जब लोअर क्लास की बात कर रहे थे। ये भाजपा के सर है तो कैंपेन था की झुग्गी में जाके सो रहे थे, लेकिन जब झुग्गी लोग पूछ रहे थे की।में आपने वादा किया था जहाँ लेकिन आपकी सरकार बनने के बाद कालका जी में अपने झुग्गियों पे उनका आसन उजाड़ दिया था। लोग जो वादे जीस, जीस क्लास के लिए भाजपा ने वादे किये, उसी क्लास को भाजपा ने धोखा देने का काम किया था और अरविंद केजरीवाल जो दो फायदे किये थे। उस सारे वादे को पूरा करने का काम किया था। इसी वजह से भाजपा बौखला रही थी। आपको याद है हम जब बचपन में खेलते थे, जो टीम हारती थी वो उस टीम का सारा विकेट और बैट लेके भाग जाती थी इसलिए की वो हार का सामना नहीं कर पाते थे। जैसे जैसे भाजपा हारती जा रही थी। इनके नेताओं की गालियों का स्तर और ऊंचा चला जा रहा है,क्योंकि एक इस बार तो वो जीस खेल में हार और जीत की बात आप कर रहे हैं। खेल के चैंपियन के तौर पर यहाँ पर बीजेपी उभर कर आयी है। हालांकि नतीजों का इंतजार है। 8 फरवरी को नतीजे आएँगे। लेकिन फिलहाल तो वो मिडिल क्लास और मिडिल क्लास को लेकर जीस तरीके का बड़ा दांव यहाँ पर बी जे पी की तरफ से खेला गया सर राजीव जी मिडिल क्लास से मजबूती मिली बी जे पी को देखिए, पूरी दिल्ली में हमें मजबूती मिली और मिडिल क्लास की तरफ से बहुत प्यार मिला कल हमने देखा, किस तरीके से पंक्ति में पौना पौना घंटा वेइट् करने मैं जब अपने बूथ पे गया साढ़े 3:00 बजे मैं आपको बताना चाहता हूँ। मुझे पहली बार ऐसा अनुभव हुआ। पिछले 1012 चुनावों में मुझे 30 मिनट लगे अपना वोटकास्ट करने में क्योंकि इतनी लंबी लाइन थी। तो वो बहुत स्पष्टता से दिख रहा था के लोग जो है वो खुल के बदलाव की ओर जा रहे हैं और बदलाव की बात नीचे तक हर मैंने कल देखा चुनाव में घूम के कि हर वर्ग के अंदर बदलाव की बात बहुत स्पष्टता से दिख रही थी।


























