Delhi exit poll 2025: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर Sanjay Singh का बड़ा बयान | AAP | BJP | ABP NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि 'चुनाव आयोग मर गया है'. वहीं AAP और BJP के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. AAP ने दावा किया है कि वह दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी, जबकि BJP ने कहा कि नतीजे चौंकाने वाले होंगे. महिला वोटरों और मध्यम वर्ग के वोट किसके साथ जाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा दिल्ली चुनाव जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएँगे, लेकिन उससे पहले जो एग्ज़िट पोल के आंकड़े आए हैं, सामने उसी पर छिड़ा हुआ है सियासी घमासान चुनाव आयोग को लेकर अखिलेश यादव की तरफ से विवादित बयान दे दिया गया है चुनाव आयोग मर गया है। ये अखिलेश यादव कह रहे हैं उन्हें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा। अखिलेश यादव की तरफ से ये बड़ा निशाना है जो चुनाव आयोग पर साधा गया है। हम एग्ज़िट पोल नहीं रियल पोल की बात करते हैं। एग्ज़िट पोल के आंकड़ों को अखिलेश यादव की तरफ से सिरे से खारिज कर दिया गया है, लेकिन चुनाव आयोग को लेकर जबरदस्त निशाना। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से साझा गया है, साधा गया है। कह रहे हैं कि चुनाव आयोग जो है वो मर चुका है, चुनाव आयोग मर गया है, ये अखिलेश यादव कह रहे हैं उन्हें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा सुनिए। ये बीजेपी का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है। सफेद कपड़ा जो होता है वो हमे भेंट करना पड़ेगा। तो जोरदार तरीके से कटघरे में चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी की तरफ से खड़ा किया जा रहा है और अखिलेश यादव ने तो सीधे कह दिया है बड़ा हमला करते हुए चुनाव आयोग मर गया है। उन्हें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा, लेकिन कैसे? नेताओं की तरफ से कठघरे में चुनाव आयोग पर? निशाना साधा जा रहा है। हम सीधे आपको लेकर चलेंगे। हमारे साथ खास मेहमान आदेश रावल इस वक्त मौजूद है। पत्रकार है लोकमत से जुड़े हुए और उन्हीं से जानते है ये चुनाव का मौका सियासी आर पार का मौका लेकिन आदेश इस पूरे मामले में चुनाव आयोग जीस तरीके से केंद्र में आ गया और उसको लेकर ये सियासी आर पार। आदेश हमारे साथ अभी नहीं है। दो खास मेहमान हमारे साथ जुड़ गए है। राजनीतिक मेहमान है, आपका परिचय करा देते है। बीजेपी की तरफ से प्रवक्ता पार्टी के राजीव गोबर और साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता पवन शर्मा इस वक्त हमारे साथ। बहुत स्वागत आप दोनों का राजीव बब्बर जी पहले आप ही की प्रतिक्रिया ले लेती हूँ। यहाँ पर तो चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है, चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। विपक्ष के नेताओं की तरफ से आपकी प्रतिक्रिया? ये पूरा इतिहास उठा लीजिए। आप चाहे वो अखिलेश यादव जी हो, चाहे अरविंद केजरीवाल जी हो, चाहे वो ममता जी हो, जब चुनाव जीत जाते हैं तो इ वि एम भी ठीक होता है और चुनाव आयोग भी ठीक होता है और जब चुनाव हार रहे होते हैं तो इ वि एम में भी गड़बड़ होती है और चुनाव आयोग में भी गड़बड़ होती है। लेकिन कुल मिलाकर एक इस विशेष तरीके की राजनीति इन लोगों ने शुरू करी है जिसमें हमारी संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को खत्म करने का प्रयास किया है। वो देश के लिए ठीक नहीं है। सरकार किसी की भी हो परंतु आप संवैधानिक संस्थाओं पर जब इस तरीके के कीचड़ उछालते हैं तो कम से कम कम से कम आपको 10 बार सोचना चाहिए जो जिम्मेवारिया नेता नहीं निभा रहे हैं।

























