Union Budget 2025: FDI 100% और Insurance Amendment Bill से क्या बदलेगा ? | Paisa Live
union budget 2025-26 में भारत में FDI को 100% करने का फैसला लिया गया था। जिससे insurance company को boost मिल सके। लेकिन क्या इस फैसले से भारत के बिमा नियम बदल जायेंगे? क्या भारत के Insurance Amendment Bill में भी बदलाव होंगे? अगर हुए तो इससे लोगो पर क्या असर पड़ेगा? अगर आपके पास भी insurance मौजूद है या आप लेने का plan कर रहे हैं तो उससे इन सवालों का जवाब जरूर जान लें? देखिये अगर इंश्योरेंस अमेंडमेंड बिल को हरी झंडी मिल जाती है तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंश्योरेंस सेक्टर में 100% fdi का रास्ता खुल सकता है। FDI यानी Foreign Direct Investment का मतलब किसी विदेशी कंपनी में हिस्सेदारी लेना या किसी विदेशी देश में कारोबार शुरू करना.होता है। FDI , देशों के बीच निवेश का एक अहम तरीका होता है।


























