LIC की धमाकेदार योजना! 10वीं पास महिलाएं भी बनें agent और कमाएं ₹7000 महीना | Paisa Live
क्या आप जानती हैं कि अब सिर्फ 10वीं पास महिलाएं भी घर बैठे हर महीने ₹7000 तक कमा सकती हैं? जी हाँ! भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लेकर आया है “LIC बीमा सखी योजना”, जहाँ महिलाओं को बीमा एजेंट बनने का सुनहरा मौका मिलता है। इस योजना का मकसद है महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना। इस योजना में 18 से 70 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, बस न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। LIC न केवल प्रशिक्षण देती है बल्कि पहले साल ₹7000, दूसरे साल ₹6000 और तीसरे साल ₹5000 तक का स्टाइपेंड भी प्रदान करती है। साथ ही हर साल कम से कम 24 पॉलिसी बेचने पर कमीशन भी मिलता है। जरूरी दस्तावेज़: पासपोर्ट साइज फोटो आयु प्रमाणपत्र (10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाणपत्र) पता प्रमाण (आधार / voter id / बिजली बिल) शैक्षणिक प्रमाणपत्र आवेदन के लिए नज़दीकी LIC ऑफिस या वेबसाइट पर विज़िट करें और बनें अपने परिवार की “आर्थिक शक्ति – बीमा सखी!

























