Weather Alert: सावधान! घर में ही रहे... पड़ने वाली है भयंकर ठंड! |ABP LIVE
दिल्ली-NCR में आज भीषण ठंड... घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी रहने वाला है...वहीं रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सिसय तक पहुंच सकता है...जबकी वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में है... जो अगले 6 दिनों तक ऐसे ही रहने का अनुमान है... नमस्कार मेरा नाम है SHRUTIKA VISHWAKARMA VISHWAKARMA और आप देख रहे है abplive... चलिए जानते है आज का मौसम कैसा रहने वाला है? दरअसल बता दे की दिल्ली-NCR में आज ठंड पड़ने की संभावना है... जहां रात का तापमान करीब 5 से 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है...वहीं घने कोहरे के साथ ही दिल्ली-NCR वालों को शीतलहर का भी प्रकोप झेलना पड़ेगा... खासकर सुबह-शाम के समय... इसके साथ ही विजिबिलिटी भी कम हो सकती है.. बात करें AQI की तो अगले 6 दिन वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बने रहने का अनुमान लगाया जा रहा है...
























