PM मोदी ने France राष्ट्रपति Emmanuel Macron की ट्रंप से ट्विटर फाइट पर ली चुटकी, जोर से हंसे..
पीएम मोदी ने जी-7 की बैठक के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाक़ात की थी। ऐसी ही एक मुलाक़ात, का वीडियो वायरल हो रहा है.. दरअसल, पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ बातचीत की हल्की-फुल्की शुरुआत करते हुए हाल ही में उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ट्विटर पर हुई झड़प के बारे में चुटकी ली। पीएम मोदी ने कहा कि आजकल आप ट्विटर पर लड़ रहे हैं? इतना सुनते ही PM मोदी और मैक्रो हंसने लगे...
हाल ही में मैक्रों और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इजरायल-ईरान कूटनीति को लेकर डिजिटल बहस छिड़ गई। ट्रंप के जी-7 समिट को बीच में छोड़ कर चले जाने के बाद मैक्रों ने इसपर तंज कसा।
मैक्रो ने कहा को अमेरिका इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम कराने वाला है शयद इसी लिए ट्रंप जल्दी चले गए... इसपर ट्रम्प ने जवाब दिया और मैक्रों को 'प्रचार चाहने वाला' कहते हुए, ट्रंप ने कहा कि वह हमेशा गलत होता है। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया कि उसे कोई अंदाजा नहीं है कि मैं अब वाशिंगटन क्यों जा रहा हूं, इससे भी कहीं बड़ी बात। देखते रहिए!
























