Pahalgam Terror attack: कश्मीर के वो 14 आतंकवादी जो पाकिस्तान के इशारों पर करते हैं काम
पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों 28 लोगों की जान लेली. पाकिस्तान कश्मीर में धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पहलगाम में टूरिस्ट्स की जान बचाने के लिए अपना बलिदान देने वाले कश्मीरी युवाओं पर पूरा देश गर्व कर रहा है... लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी चेहरे सामने आए हैं, जिन पर उनके परिवार, उनकी सरज़मीं और पूरे देश का सिर शर्म से झुक जाए. कश्मीर घाटी में अब भी कुछ लोग हैं जो पाकिस्तान के इशारों पर भारत में खून-खराबा फैलाने का काम कर रहे हैं. देश की खुफिया एजेंसियों ने घाटी में एक्टिव 14 आतंकवादियों की पहचान की है. इनकी उम्र महज 20 से 40 साल के बीच है. ये स्थानीय आतंकी, पाकिस्तान से आए दहशतगर्दों के लिए सपोर्ट सिस्टम का काम कर रहे हैं. इनका मकसद — आतंकियों को रसद, पनाह और मैदान में मदद पहुंचाना है.
























