Mumbai Flood Update: मुंबई में बारिश से 7 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज भी बंद, बाढ़ जैसे हालात
मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोगों का हाल बेहाल हो गया है,,,,नतीजा लोगों की जान चली गईं हैं,,,,,मुंबई, ठाणे, पालघर और नवी मुंबई के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की वजह से हालात बत्तर हो गए हैं . IMD ने ठाणे और पालघर जिलों में 18–19 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां कर दी गईं हैं | वहीं, नांदेड़ जिले में 200 से ज्यादा लोग फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए सेना को बुलाना पड़ा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्टि की और बताया अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश से मुंबई के अंधेरी और बोरीवली में मात्र तीन घंटों में 50 मिमी से ज्यादा पानी बरसा है . बोरीवली से चर्चगेट तक के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश और तेज होने की संभावना जताई गई है. कल्याण के जय भवानी नगर इलाके में नेतिवली पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ, जिसके बाद स्थानीय निवासियों को पास के नगरपालिका स्कूल में शिफ्ट कराया गया.
























