Haris Rauf की पत्नी ने की ओछी हरकत लेकिन Imran Khan ने दिखाया आइना | ABP LIVE
हरिस रऊफ़ की पत्नी, मुज़ना मसूद मलिक ने एक विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान हरिस रऊफ़ की आपत्तिजनक हरकतों पर घमंड जताया। मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली, जिसमें हरिस रऊफ़ का 6-0 वाला हाथ का इशारा करते हुए फ़ोटो था। उन्होंने कैप्शन लिखा – “Lost the game but won the battle.” आपको बता दें कि मैच के दौरान हरिस रऊफ़ ने बेहद ओछी हरकतें कीं। उन्होंने आपत्तिजनक jet-down gestures किए, जब भारतीय फैन्स ने बाउंड्री पर उन्हें विराट कोहली के नाम के नारे लगाकर चिढ़ाया। ये इशारे भारत का मज़ाक उड़ाने के लिए थे, पाकिस्तान के उस झूठे दावे पर कि उसने Operation Sindoor के दौरान 6 भारतीय जेट गिराए थे
























