एक्सप्लोरर
बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठी संगम नगरी, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
1/6

सावन के हरेक सोमवार पर इलाहाबाद में तांगा दौड़ भी होती है, जिसे देखने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहाम आते हैं. पौराणिक मान्यताओं के चलते संगम नगरी इलाहाबाद में सावन का विशेष महत्व है.
2/6

सावन के दूसरे सोमवार पर तमाम श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर संगम स्नान भी किया. इस मौके पर शिव मंदिरों और दूसरी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
3/6

भगवान शिव की आराधना के महीने सावन के दूसरे सोमवार पर भी आज संगम नगरी इलाहाबाद के शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. भोले भंडारी को खुश करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कोई मंदिरों में जलाभिषेक कर रहा है तो कोई दूध व बेल की पत्तियों से पूजा-अर्चना कर रहा है.
4/6

रविवार रात को हुई हल्की बूंदा-बांदी से श्रद्धालुओं को कुछ असुविधा का सामना ज़रूर करना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है.
5/6

दूसरे सोमवार पर आज शहर के मनकामेश्वर मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, तक्षक तीर्थ मंदिर और पड़िला महादेव समेत सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लम्बी लाइन लगी हुई है. इस मौके पर कई शिव मंदिरों में भजन व आरती के विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं.
6/6

सावन के दूसरे सोमवार पर आज इलाहाबाद के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. कई कांवड़िए भी शिव मंदिरों में पूजा-आराधना के बाद संगम का जल लेकर ज्योतिर्लिगों की यात्रा पर निकल पड़े हैं.
Published at : 06 Aug 2018 09:15 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















