26 अगस्त को आ रही DDA की हाउसिंग स्कीम, जानें कितने सस्ते और कितने महंगे हैं फ्लैट्स?
इस योजना की शुरुआत 26 अगस्त 2025 से होगी और उसी दिन से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि यह योजना खासकर दिल्ली के अच्छे और पॉश इलाकों में बनाए गए रेडी-टू-मूव फ्लैट्स के लिए है.

अगर आप दिल्ली में एक अच्छा, तैयार और सस्ती कीमत में फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ा मौका आ रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA बहुत जल्द अपनी एक नई हाउसिंग योजना शुरू करने जा रहा है, जिसका नाम DDA प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 है.
इस योजना की शुरुआत 26 अगस्त 2025 से होगी और उसी दिन से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि यह योजना खासकर दिल्ली के अच्छे और पॉश इलाकों में बनाए गए रेडी-टू-मूव फ्लैट्स के लिए है यानी आपको फ्लैट खरीदने के बाद निर्माण पूरा होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आप सीधा शिफ्ट हो सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 26 अगस्त को आ रही DDA की हाउसिंग स्कीम में कितने सस्ते और कितने महंगे फ्लैट्स हैं.
कहां-कहां मिलेंगे फ्लैट?
DDA प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 के तहत DDA ने दिल्ली के कई बेहतरीन इलाकों में फ्लैट्स बनाए हैं, जैसे वसंत कुंज, जसोला, द्वारका, रोहिणी, पीतमपुरा, शालीमार बाग, अशोक विहार, नन्द नगरी और जहांगीरपुरी. इन जगहों पर 250 फ्लैट्स अवेलेबल होंगे, और साथ ही हर फ्लैट के साथ कार या स्कूटर के लिए गैरेज की भी सुविधा दी जाएगी. DDA ने तीन प्रकार के फ्लैट्स बनाए हैं ताकि हर इंकम ग्रुप के लोग इसमें हिस्सा ले सकें.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन और बुकिंग?
DDA की इस स्कीम में हिस्सा लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए DDA की वेबसाइट पर https://eservices.dda.org.in जाएं. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के समय 2500 का नॉन-रिफंडेबल शुल्क जमा करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा. जैसे ही आप बुकिंग करते हैं, तो आपको पेमेंट करने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा. इन 15 मिनटों में वह फ्लैट किसी और को नहीं दिया जाएगा. इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके बैंक अकाउंट में पहले से ही पूरे पैसे हों. वहीं बुकिंग के 24 घंटे के अंदर आपको डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा. DDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस स्कीम की जानकारी दी है.
कितनी होगी कीमत? जानिए सस्ती से महंगी रेंज तक
DDA ने फ्लैट्स की कीमत उनके साइज और कैटेगरी के हिसाब से तय की है. जिसमें सबसे पहले HIG फ्लैट ये फ्लैट ज्यादा इनकम वाले लोगों के लिए बनाए गए हैं. इनकी कीमत लगभग 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ तक होगी. ये फ्लैट बड़े साइज और बेहतर लोकेशन में होंगे. इसके अलावा दूसरा MIG फ्लैट, ये फ्लैट नॉर्मल यानी मिडल इनकम वाले खरीदारों के लिए हैं. इनकी कीमत 60 लाख से 1.5 करोड़ तक होगी.साथ ही बजट और सुविधा दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. वहीं आखिर में LIG फ्लैट हैं. ये फ्लैट कम इनकम वाले परिवारों के लिए हैं. इनकी कीमत 39 लाख से 54 लाख तक रखी गई है.छोटे साइज के होते हुए भी ये फ्लैट रेडी-टू-मूव और अच्छे होंगे. इन फ्लैट्स की कीमत अगर गुड़गांव और नोएडा जैसे इलाकों से तुलना की जाए, तो DDA के ये फ्लैट्स काफी सस्ते हैं. नोएडा या गुरुग्राम में ऐसे ही फ्लैट्स की कीमत 2 करोड़ या उससे ज्यादा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: मेट्रो से कितनी अलग होती है मोनोरेल, जानें कब हुई थी इसकी शुरुआत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























