एक्सप्लोरर
Farmers Protest को जलेबी की तरह क्यों घुमा रही सरकार, PM Modi या किसान, कौन हटेगा पीछे? l ABP Uncut
किसान आंदोलन को शुरू हुए दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है. दिल्ली में ही आंदोलन को एक हफ्ते हो रहे हैं. लेकिन सरकार इस पूरे आंदोलन को जलेबी की तरह घुमाने की कोशिश कर रही है. हालांकि किसान घूमने को तैयार नहीं हैं. वो सीधा फैसला चाहते हैं कि कानूनों को वापस लिया जाए, वहीं सरकार घुमा-फिराकर आंदोलन को खत्म करवाने की कोशिश कर रही है. और ये ठीक वैसा ही है, जैसा भूमि अधिग्रहण कानून के वक्त हुआ था. आखिर में सरकार को झुकना पड़ा था और भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेना पड़ा था. तो क्या इस बार भी वैसा ही होगा और सरकार कानूनों को वापस लेने या फिर उसे संशोधित करने की मांग को मानेगी, समझने की कोशिश कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.
और देखें


























