एक्सप्लोरर
मोदी सरकार से क्यों उठा किसानों का विश्वास, किसानों के आगे अब करो-मरो की स्थिति | Uncut
केन्द्र सरकार और किसानों के बीच आठवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. किसान संगठन जहां तीनों कानूनों की वापसी की अपनी जिद पर अड़े रहे तो वहीं सरकार की तरफ से यह कहा गया कि वे कानून में संशोधन को तैयार है. अब सरकार और किसान संगठनों के बीच अगली वार्ता 15 जनवरी को होगी.ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए किसानों की पास अब क्या-क्या रास्ते बचे हैं. और क्या 15 जनवरी को होने वाली बैठत में किसान और सरकार के बीच सुलह हो पाएगी, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.
और देखें


























