एक्सप्लोरर
प्रशांत भूषण को अवमानना में कितनी सजा देगा SC, क्या होगा फैसले का असर?| ABP Uncut
सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी माना है. इस मामले में अधिकतम छह महीने की सजा या जुर्माना या फिर दोनों ही हो सकती है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट सांकेतिक सजा भी दे सकता है. लेकिन अब मामला फिलहाल सजा के ऊपर उठ गया है. अब बहस इस बात की चल पड़ी है कि क्या सिर्फ दो ट्वीट से लोकतंत्र के सबसे मज़बूत पाए हिल जाते हैं, क्या सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को अपने दिल पर ले लिया है और बहस इस बात की भी है कि प्रशांत भूषण माफी मांगकर बच सकते थे तो उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया. ये तमाम बहस हैं, जो भविष्य में भी बरकरार रह सकती हैं. इनका क्या होगा असर और कैसे अब ये बहस निचली अदालतों तक भी जा सकती है, इसके बारे में बात कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.
और देखें


























