एक्सप्लोरर
Farm Bills को लेकर राज्यसभा में बहस में क्यों हुई घोड़े और गधे की एंट्री ? | ABP Uncut
लोकसभा से पास हो चुके तीनों कृषि विधेयक को रविवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में पेश किया. इस दौरान सदन में खूब हंगामा हुआ. किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस के साथ पूरा विपक्ष एकजुट दिखा. हालांकि कृषि विधेयक राज्यसभा में भी पास हो गया. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किसानों की अनदेखी और कॉरपोरेट जगत को मदद पहुंचाने जैसे कई आरोप लगाए. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने इन विधेयकों की कांग्रेस के घोषणापत्र से तुलना करने पर जवाब दिया. अहमद पटेल ने राज्यसभा में कहा, ‘’वैसे तो पढ़ने लिखने में थोड़ा कम ही ये लोग (बीजेपी) जानते हैं, लेकिन पहली बार घोषणापत्र में दिन और रात एक करके उसमें से कुछ चीज निकाली और अपने घोषणापत्र से तुलना की कोशिश की.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमारा घोषणापत्र घोड़ा है, लेकिन गधे के साथ इन्होंने तुलना करने की कोशिश की जा रही है.’’ऐसे में क्या है पूरा मामला बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही
और देखें


























