एक्सप्लोरर
पंजाब की महिला किसान जसबीर ने कही पंजाब के किसानों की मन की बात
पंजाब की एक किसान हैं जसबीर कौर. वो चार तरह की फसलें उगाती हैं गेहूं, धान, आलू और चना. इनमें से गेहूं और धान को जसबीर पक्का मानती हैं क्योंकि इसकी खरीद सरकार एमएसपी पर कर लेती है. वहीं आलू और चना तुक्का है, क्योंकि सरकार इसे एमएसपी पर नहीं खरीदती. इसे तुक्का इसलिए भी कहा जा रहा है कि कभी तो चने का रेट 100 रुपये प्रति किलो हो जाता है और कभी 15 रुपये किलो भी नहीं बिकता. जसबीर की चुनौती ये है कि किसानी में बढ़ती लागत जैसे की खाद-बीज-दवाइयों और तेल की बढ़ती कीमत की वजह से खेती करना मुश्किल हो गया है. अगर कॉरपोरेट आएगा तो हो सकता है कि शुरुआत के कुछ साल वो अच्छी कीमत दे, लेकिन उसके बाद की चुनौतियां बड़ी हैं. ऐसा डर न सिर्फ जसबीर कौर का है, बल्कि पंजाब की हजारों लाखों महिला किसानों का है. क्या उनके डर को पीएम मोदी दूर कर पाएंगे, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
























