एक्सप्लोरर
Morbi Bridge Collapse: PM Modi के दौरे को किसने बनाया Event, Hospital Renovation पर क्यों उठे सवाल?
मोरबी में हुए हादसे के बाद ये तय था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचेंगे. लेकिन पीएम के दौरे से पहले ही मोरबी के अधिकारियों और गुजरात सरकार ने इसे इवेंट में तब्दील कर दिया. बाकायदा उस अस्पताल का रंग-रोगन किया गया, जहां पीएम पहुंचने वाले थे. अस्पतालों के बेड बदले गए. साफ-सफाई भी हुई और वो सब हुआ, जो मातम के वक्त नहीं जश्न के वक्त किया जाता है. आखिर इस मातमी वक्त में जश्न मनाने का ये कौन सा रिवाज है, इसकी खोज-खबर ले रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.
और देखें
























