Ashok Gehlot का Congress President बनना तय, CM Post, Rajasthan & LS 2024 होगीं बड़ी चुनौतियां|
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनना लगभग तय है. अब भले ही उनके खिलाफ शशि थरूर आएं या फिर मनीष तिवारी या फिर कमलनाथ या फिर दिग्विजय सिंह, गहलोत तय हैं. लेकिन इसके साथ ही गहलोत के सामने कुछ बड़ी चुनौतियां हैं. पहली चुनौती तो मुख्यमंत्री की है कि वो अपनी जगह कम से कम सचिन पायलट को सीएम न बनने दें. इसके अलावा राजस्थान विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में कांग्रेस का खाता खुलवाने की भी चुनौती है. बाकी तो प्रभारी गुजरात के हैं, तो वहां भी चुनाव है और अध्यक्ष बनेंगे तो पूरे देश में 2024 के चुनाव हैं. इन चुनौतियों से कैसे निबटेंगे गहलोत, समझने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.


























