Pro Kabaddi #UncutExclusive : महाराष्ट्र के इस कबड्डी खिलाड़ी को बॉलीवुड बकवास लगता है
Shrikant Jadhav UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर रेडर खेलते हैं. ये UP Yoddha टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और अपनी टीम में Pardeep Narwal के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लम्बी-चौड़ी कद-काठी के इस खिलाड़ी से कबड्डी मैट पर भले ही इनके विरोधी डरते हों, लेकिन अपनी टीम में इनकी छवि मस्त-मौला इंसान की है - जो कभी-कभी प्रैक्टिस छोड़ कर गन्ने खाने निकल पड़ता है. क्यों बॉलीवुड की फ़िल्में पसंद नहीं करते हैं श्रीकांत? पसंदीदा अभिनेत्री बताते हुए घबरा क्यों गए श्रीकांत? अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, श्रीकांत की भी! देखिये ये #UncutExclusive Rapid Fire वीडियो - आमना सामना !

























