मीका सिंह और शमा सिकंदर का ये इंटरव्यू देख कर भूख लग जाएगी, लेकर आए नया गाना "मजनू 2" #UncutExclusive
मीका सिंह अपना पुराना गाना दोबारा एक नए अंदाज़ में लाए हैं जिसका नाम है मजनू. इस गाने को रीमिक्स किया है डीजे सुमित सेठी ने. ये गाना बनाया था शारिब-तोशी ने. इस बार इस गाने की वीडियो में मीका के साथ डीजे सुमित सेठी, राय लक्ष्मी और शमा सिकंदर भी दिख रहे हैं. इस गाने ने यूट्यूब पर एक दिन में ही 1 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा छू लिया था. इस गाने की प्रमोशन के लिए मीका सिंह और शमा सिकंदर पहुंचे अनकट के स्टूडियो जहाँ उनकी बात हुई अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) से. दिल्ली में कहाँ-कहाँ घूमते थे और खाते थे मीका? शमा सिकंदर ने कैसे हराया डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारी को? मीका अपने गानों के किस रहस्य को सुलझा रहे हैं यहाँ? अब क्यों की मीका ने "गन्दी बात" ? देखिये ये ख़ास #Exclusive इंटरव्यू.
























