Government of Punjab : पंजाब में Industry को बढ़ावा देने की पंजाब सरकार की कोशिशें हो रहीं सफल
पंजाब के CM Bhagwant Mann और Government of Punjab राज्य में युवाओं के लिए नौकरियों के नए अवसर पैदा कर रही है. इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा Industry को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. पंजाब के सीएम भगवंत मान Invest Punjab के ज़रिए देश और दुनिया के Investors को पंजाब में इनवेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. साथ ही पंजाब सरकार भी New Industrial Policy को Industry Friendly बना रही है. पंजाब सरकार की इस पहल के चलते पिछले कुछ महीनों में पंजाब में 41,043 करोड़ का निवेश आया है जिससे लगभग 2.50 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां मिलेंगी. इस वीडियो में देखिए इंडस्ट्री को कैसे बढ़ावा दे रही है पंजाब सरकार


























