एक्सप्लोरर
कब लौट रहा है कपिल शर्मा शो और क्या होगा खास, जानिए कृष्णा अभिषेक से | Uncut
कृष्णा अभिषेक जल्द ही अपना नया शो OMG- ये मेरा इंडिया लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा शो तो है ही, जो जल्द ही टीवी पर वापस आ रहा है. वापसी के बाद कपिल शर्मा शो में क्या-क्या बदलेगा और ये पिछले शो से कैसे अलग होगा, इन सब पर कृष्णा अभिषेक ने बात की है प्रियंका भल्ला से. बाकी कृष्णा अभिषेक ने अपने शो को लेकर भी कई स्पेशल बातें बताईं है. ये भी बताया है कि कपिल शर्मा शो पर सपना का किरदार निभाने के लिए उन्हें क्या-क्या करना पड़ता है. देखिए कृष्णा अभिषेक का ये स्पेशल इंटरव्यू.
और देखें
























