एक्सप्लोरर
Gullak Season 2 Review: मीडिल क्लास फैमिली के संघर्ष और 90's के नायाब क़िस्सों की गुल्लक है सीरिज़ | Uncut
15 जनवरी को SonyLIV पर गुल्लक सीजन 2 रिलीज हो रही है. यह सीरिज मिडिल क्लास फैमिली के संघर्ष और 90 के दशक के नायाब किस्सों के पिटारों से भरी पड़ी है. पांच एपिसोड की इस सीरिज में ऐसी कहानियां हैं, जो आपने भी अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी में देखी होंगी. लेकिन इस सीरिज़ में छोटी-छोटी खुशियां हैं, जिनसे आप खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. अगर आपने इसका पहला सीजन देखा है, तो दूसरा भी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
Tags :
Gullak Reviewऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























