एक्सप्लोरर
चाट वाले चाचा चांटे से मशहूर, वायरल वीडियो वाले चचा की लड़ाई की असली कहानी खतरनाक है!
बागपत में बीच सड़क पर 'चाटवाले' की देसी WWE स्टाइल फाइट अब वायरल हो चुकी है. 'आइंस्टीन लुक' वाला चाटवाले देखते ही देखते सोशल मीडिया पर स्टार बन गए हैं. मजेदार मीन्स शेयर हो रहे हैं. चाटवालों की फाइट का ये वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 'आइंस्टीन लुक' वाले 'चचा' ने तो कमाल कर दिया है, सड़क की इस फाइट में वो सबपर भारी पड़े हैं. हालांकि, इस हरकत ने सभी को हवालात के चक्कर कटा दिए.
और देखें


























