Guru Randhawa-Nora Fatehi का बेहद ख़राब गाना |'गुरु' बने Tony Kakkar के चेले?| Dance Meri Rani
Guru Randhawa (गुरु रंधावा) के गानों को देश और दुनिया में पंजाबी संगीत के शौक़ीन पसंद करते हैं. Nora Fatehi (नोरा फ़तेही) भी अपने नृत्य के लिए बहुत मशहूर हैं. गुरु के नए गाने #DanceMeriRani (डांस मेरी रानी) में उन्होंने फिर एक बार नोरा के साथ विडिओ किया है. इस गाने को #NaachMeriRani (नाच मेरी रानी) का दूसरा भाग भी कहा जा रहा है. जहाँ नोरा और गुरु के प्रशंसकों को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है वहीं दूसरी तरफ़ गुरु के आलोचकों की तरफ से इस गाने को भरपूर गालियाँ भी मिल रही हैं. वजह जो भी हो, यूट्यूब (YouTube) पर ये गाना बहुत वक़्त से ट्रेंड कर रहा है. अब कैसे है ये गाना और कैसी है इस गाने की विडिओ? इस गाने में गुरु ने नोरा को 66 बार नाचने को क्यों बोला? इस विडिओ में बता रहे हैं अभिषेक मनचन्दा ( Abhishek Manchanda ).
























