एक्सप्लोरर
Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक का विवाद Maharashtra पहुंचा, मामले पर गृहमंत्रालय की पैनी नज़र
Karnataka का Hijab विवाद Maharashtra तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र हमेशा से बड़ी घटनाओं पर अहम प्रतिक्रिया देने वाला राज्य था. अभी से 30 साल पहले 1989 में द सेटेनिक वर्सेज़ नाम की किताब पर विवाद हुआ तो मुंबई में बवाल हो गया. रोहिंग्या समुदाय से जुड़े मसले पर भी महाराष्ट्र में ख़ूब विवाद हुआ. गुजरात से असम दंगों तक का असर मुंबई में देखने का मिला. ताज़ा विवाद में महाराष्ट्र के मालेगांव में एक सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन को लेकर AIMIM के यहां के विधायक पर FIR हो गई. पूरा मामले को विस्तार से बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.
और देखें


























