एक्सप्लोरर
Gujarat Election 2022 : Pakistan Jail में कैद हैं Porbandar के 600 से ज्यादा मछुआरे, महंगाई से जंग खा रहीं नावें बनीं चुनावी मुद्दा
गुजरात की सियासी सरगर्मी के बीच उन मछुआरों का दर्द भी सामने आया है, जो समंदर में पाकिस्तानी नौसेना की ज्यादतियों के शिकार हुए हैं. 600 से अधिक मछुआरे आज भी पाकिस्तानी जेलों में कैद हैं. डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से कई मछुआरों ने मछली पकड़ने वाली नावों को जंग लगने के लिए छोड़ दिया है. पहले चरण के चुनाव की ज्यादातर सीटें गुजरात के तटीय इलाके में हैं और मछुआरों की दुर्दशा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. पोरबंदर से देखिए जीतेंद्र दीक्षित की ये खास रिपोर्ट.
और देखें


























