एक्सप्लोरर
क्या अयोध्या राम मंदिर में लगेगी फैज खान की लाई मिट्टी, संतों के विरोध का क्या करेंगे चंपत राय l ABP Uncut
अयोध्या में राम मंदिर को बनवाने की जिम्मेदारी है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की. इसके महामंत्री हैं चंपत राय. उनका कहना है कि राम मंदिर को बनाने के लिए लोगों को अब सोना-चांदी नहीं, रुपये दान करना चाहिए, क्योंकि अब ट्रस्ट को पैसे की ज़रूरत है. छत्तीसगढ़ से मुस्लिम राम भक्त के अयोध्या के लिए मिट्टी लाने की बात पर चंपत राय का कहना है कि मंदिर के लिए पूरे देश के पवित्र स्थानों से मिट्टी और जल आया है, तो छत्तीसगढ़ की मिट्टी पर आरोप बेबुनिया हैं. राम मंदिर में टाइम कैप्सूल की बात को भी चंपत राय ने सिरे से खारिज किया है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
मनोरंजन
क्रिकेट


























