Manipur Ground Report : Mizoram से क्यों भाग रहे हैं Meitei समुदाय के लोग, क्या है इसके पीछे ही वजह?
Manipur Ground Report : मई के महीने से ही मणिपुर में Kuki और Meitei समुदाय के बीच कनफ्लिक्ट जारी है. इस कनफ्लिक्ट में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. लेकिन मैतई समुदाय के लोग सिर्फ मणिपुर में नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों में भी रहते हैं. लेकिन जब से मणिपुर में बवाल शुरू हुआ है तब से आस-पास के राज्यों में जो मैतई समुदाय के लोग है उनके अंदर भी डर बना हुआ है. इस बीच मिज़ोरम से खबर आ रही है कि वहां जो मैतई समुदाय के लोग हैं वो पलायन कर रहे हैं. क्या है इसके पीछे की सच्चाई ये जानने के लिए अनकट की टीम पहुंची ग्राउंड जीरो पर. क्या है वहां का माहौल जानने के लिए देखें #AashiSingh की ये #GroundReport . #DeshKaMood

























