एक्सप्लोरर
'राष्ट्रपत्नी' विवाद सिर्फ झलक है, Congress को अपने बयानों से आफत में डालते रहे हैं Adhir Ranjan
ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन में धीरज की कमी है. धीरज यानी धैर्य यानी patience की इसी कमी की वजह से वो अक्सर कुछ ऐसा बोला जाते हैं जिससे उनकी और उनकी पार्टी की फजीहत हो जाती है. ताज़ा मामले में उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी बोल दिया. इसके बाद से संसद में बवाल थम नहीं रहा. बावल तब भी नहीं थम रहा जब सोनिया गांधी कह रही हैं इसके लिए माफी मांग ली गई है. तब भी नहीं थम रहा जब चौधरी ख़ुद राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगने की बात कर रहे हैं. तो नेताओं के बायन पर बवाल आम बात है. आइए आपको बताते हैं कि अधीर रंजन चौधरी हैं कौन और क्या करते हैं?
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
टेलीविजन


























