एक्सप्लोरर
Amazon Prime की वेब सीरीज Breathe-2 से डिजिटल डेब्यू कर रहे अभिषेक बच्चन | ABP Uncut
अभिषेक बच्चन स्टारर वेब सीरीज ब्रीद रिलीज हो गई है. इस सीरीज के जरिए अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन स्टारर ये सीरीज 'ब्रीद' का दूसरा सीजन है. फिल्म में इस सीरीज के कुछ पुराने कैरेक्टर्स भी अभिनय करते दिखाई दे रहे है. जिसमें अमित साध शामिल हैं. वहीं, कई न्यू कैरेक्टर्स को इंट्रडूज किया गया है.इस वीडियो के जरिए जानिए कैसी है अभिषेक बच्चन की ब्रीद-2.बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान
और देखें
























