एक्सप्लोरर
इतने झूठ क्यों बोल रही हैं Actress से ज्यादा politician बनती जा रहीं Kangana Ranaut?| ABP Uncut
Sushant Singh Rajput की मौत की गुत्थी सुलझाने को लेकर सामने आईं Kangana Ranaut अब अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बड़बोलेपन और बॉलीवुड के तमाम लोगों पर बिना सबूत आरोप लगाने के लिए जानी जा रही हैं. कंगना रनौत को लगता है कि उनके अलावा पूरी इंडस्ट्री में एक भी ऐसी अभिनेत्री नहीं है, जो उनके जितनी प्रतिभाशाली हो. अपने बयानों की वजह से पहले तो उन्होंने जया बच्चन से पंगा लिया, फिर उर्मिला मांतोडकर को अश्लील फिल्मों में काम करने वाली बता दिया. और अब वो बॉलीवुड में फेमिनिज्म की झंडाबरदार बनी हुई हैं. कंगना को लगता है कि चीख-चीखकर बोलने से उनका हर झूठ सच हो जाएगा. लेकिन ऐसा होता नहीं है. कंगना से पहले भी बॉलीवुड ने सैकड़ों देशभक्ति फिल्में बनाई हैं. मणिकर्णिका से पहले भी झांसी की रानी पर फिल्म बन चुकी है. छत्रपति शिवाजी महाराज पर हिंदी और दूसरी भाषाओं में करीब 40 फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन कंगना को लगता है कि जो किया है, उन्होंने ही किया है. देखिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान का ये विश्लेषण.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























