एक्सप्लोरर
राजा सुहेलदेव की बहादुरी और मुस्लिम शासकों पर क्या बोले अमीश त्रिपाठी
मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी की एक नई किताब आई है, जिसका नाम है लिजेंड ऑफ सुहेलदेव. आम तौर पर पौराणिक कहानियां लिखने वाले अमीश त्रिपाठी ने इस बार इतिहास के बड़े किरदार रहे राजा सुहेलदेव पर किताब लिखी है. इस किताब की बातचीत के दौरान अमीश ने भारतीय इतिहासकारों से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब हम अंग्रेजों के शासन को ईसाई शासन का नाम नहीं देते हैं तो फिर तुर्क से आए गजनी और अलाउद्दीन खिलजी के शासन को मुस्लिम शासन का नाम क्यों देते हैं. अमीश ने साफ तौर पर कहा कि भारत में ये धारणा बन गई है कि अलाउद्दीन खिलजी का मतलब रणबीर सिंह और अकबर का मतलब ऋतिक रोशन है, जो गलत है. इतिहास लेखन के इस तरीके से अमीश के और क्या मतभेद हैं, क्यों उन्होंने पौराणिक कहानियों की बजाय इस बार इतिहास के एक किरदार को कहानी का नायक चुना और क्यों उनकी इस किताब पर पहले हुए विवाद, जानिए इस वीडियो में, जहां अमीश त्रिपाठी से बात की है यासिर उस्मान न.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
साउथ सिनेमा
हरियाणा
क्रिकेट

























