एक्सप्लोरर
Chaman Bahaar Movie Review : Single 'बीड़ा' इश्क का। ABP Uncut
Netflix पर एक नई फिल्म रिलीज हुई है. नाम है चमन बहार. इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं डायरेक्टर अपूर्व धर. वहीं फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं जीतेंद्र कुमार ऊर्फ जीतू, जिन्हें हम हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ पंचायत में देख चुके हैं. छत्तीसगढ़ के एक छोटे से शहर में एक पनवाड़ी के एकतरफा इश्क के आधार पर बनी इस कहानी में कितना है दम और ऐक्टिंग में कितना कामयाब हो पाए हैं जीतेंद्र, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासीर उस्मान.
और देखें


























